गल्ला व्यापारी के पुत्र ने लगाई फांसी हुई मौत
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के एक गल्ला व्यापारी के पुत्र ने मंगलवार की रात फांसी लगा ली. परिजन फांसी से उतारकर उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कस्बे के वार्ड संख्या 16 निवासी अशोक कुमार शिवहरे के पुत्र शिवम (20) ने मंगलवार की रात घर पर फांसी लगा ली. परिजनों ने उसे उतारकर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान रात 1 बजे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।