ताऊते तूफान की बारिश ने मचाया तांडव

कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे हुआ जलभराव

भरुआ सुमेरपुर। ताऊते तूफान के असर ने बीती रात जमकर कहर बरपाया. कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे हुई रुक रुककर बारिश से गलियों मे जलभराव होने से कस्बे से लेकर गांवों तक की साफ सफाई की पोल खुल गयी.
कस्बे के नेहा चौराहा मे नाला चोख होने से बारिश का पानी दुकानों मे घुस गया. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ. अरब सागर से उठे ताऊते तूफान ने मंगलवार को शाम 7 बजे से जमकर कहर बरपाया. रुक रूककर हुई झमाझम बारिश ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की साफ सफाई व्यवस्था की कलई खोल दी.
जगह जगह जलभराव होने से लोगों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पडा. कस्बे के नेहा चौराहा मे नाला चोख होने से बारिश का पानी दुकानों मे जा घुसा. दुकानदार संतोष यादव, रामसिंह, किशोरा धुरिया, राजू धुरिया, शिवम गुप्ता, वीरेन्द्र कुशवाहा, श्यामलाल अनुरागी ने बताया कि पानी घुस जाने से काफी नुकसान हुआ है.
यहां के निवासी नरेश शर्मा, लाला गुप्ता, अर्थिल सोनी आदि ने बताया कि तीन दिन पूर्व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि यादव को नाला चोख होने की सूचना दी थी परन्तु उन्होंने कोई कदम नही उठाया. कस्बे के साथ गांवों की साफ सफाई का भी बुरा हाल है. नालियां जाम होने से गांवों मे बरसात का पानी रास्तों मे भर गया है. इससे ग्रामीणों को चलने फिरने मे दिक्कतों का सामना करना पडा।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker