लूडो खेलने के विवाद में फरसा मारकर किया घायल
भरुआ सुमेरपुर। लूडो खेलने के विवाद में सोमवार को चंद्रपुरवा बुजुर्ग में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. एक पक्ष में फरसे आदि धारदार हथियारों से हमला करके दूसरे पक्ष के 4 लोगों को लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
चंद्रपुरवा बुजुर्ग निवासी बब्बू के पुत्र रिंकू तथा कालका वर्मा के पुत्र नरेंद्र कुमार के मध्य लूडो खेलने को लेकर विवाद हो गया था. लड़कों के मध्य शुरू हुए विवाद में बुजुर्ग कूद पड़े.
कालका ने अपने पुत्र तथा रिश्तेदारों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के ज्ञान सिंह, विनोद, बब्बू एवं बब्बू की पत्नी चुनूवादी को फरसा आदि धारदार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने बब्बू की तहरीर पर मुकदमा कायम किया है. पुलिस ने कालका, नरेंद्र कुमार एवं एक अन्य को हिरासत में ले लिया है।