पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध गुटखा किये बरामद, मौके से दो लोडर पकड़े गए
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आज कोतवाली नगर क्षेत्र हमीरपुर अंतर्गत कचहरी तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
जिसमें समय 12.45 बजे दिन रानी लक्ष्मीबाई तिराहे की तरफ से दो लोडर जिसके ऊपर त्रिपाल बंधा हुआ था। आते दखाई दिए दौरान चेकिंग जब उक्त दोनों लोडरो को रोककर चेक किया गया तो वाहन संख्या यूपी 78 कज 7977 तथा यूपी 78 कद 9908 के चालकों द्वारा बताया गया कि इस पर एसएनके कंपनी का पान मसाला लदा हुआ है।
इस संबंध में मौके पर जनपद हमीरपुर के सेल टैक्स से संबंधित सचल दल टीम को बुलाकर जांच कराई गई तो उक्त दोनों वाहनों पर एसएनके कंपनी का पान मसाला भारी मात्रा में लदा हुआ पाया गया एवं कागजातों में अनियमितता पाई गई।
उपरोक्त चालकों द्वारा बताया गया माल कानपुर से हमीरपुर के कालपी चैराहे लक्ष्मी नारायण गुप्ता के यहां ले जा रहे थे। अनियमितता पाए जाने के कारण सेल टैक्स विभाग द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मौके पर उक्त दोनों वाहनों को पुलिस टीम के साथ लाकर थाने पर दाखिल किया गया एवं माल को सीज कर दिया गया हैं।
अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सैनी, कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, महिला कांस्टेबल रिचा यादव, कांस्टेबल डेंगराज शामिल रहे।