दो युवतियों ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
बांदा। अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियों ने घर में मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इनमें एक युवती की शादी पांच माह पूर्व हुई थी। दूसरी की 13 जुलाई को शादी होना थी। दोनों घटनाओं में परिजन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके।
पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कलां गांव में शिवम की पत्नी ज्योति (25) ने चार दिन पूर्व कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने फंदे से उतारकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
यहां सोमवार को सुबह उसकी मौत हो गई। मृतका के जेठ पिंटू ने बताया कि पिछले वर्ष 10 दिसंबर 2020 को शादी हुई थी। घटना का स्पष्ट कारण नहीं बता सका। पुलिस पति-पत्नी के बीच कहासुनी होना बता रही है।
फिलहाल मायके वालों ने कोई तहरीर नहीं दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। दूसरी घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी रामबहादुर की बेटी गौरा देवी (18) ने आज सुबह खपरैल में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस की मौजूदगी में घरवालों ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के दादा राजकुमार ने बताया कि गौरा की शादी तय थी। 13 जुलाई को पपरेंदा गांव से बरात आनी थी। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके।