आठ जुआरी पकड़े, लॉकडाउन उल्लंघन पर कार्रवाई
जालौन। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थल पर हारजीत की बाजी लगा रहे 8 लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 11 910 रुपये बरामद किए।
कोतवाल उदयभान गौतम को सूचना मिली कि मोहल्ला फर्दनवीस में कुछ लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होकर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं।
चैकी प्रभारी विकास जादौन को हमराहियों के साथ मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से गोविंद सिंह, ज्ञानप्रकाश, सर्वेश कुमार, विपिन कुमार, दीपक कुमार, राज गौरव निवासीगण फर्दनवीस व अजय कुमार, गजेंद्र सिंह निवासीगण चुर्खीवाल को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 11910 रुपये नगद व मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस पकड़े गए सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।