हिना खान ने खोली बिग बॉस की पोल

बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसके चलते सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि मेकर्स और होस्ट सलमान खान भी विवादों में आ जाते हैं। कई बार मेकर्स और होस्ट पर पक्षपात करने का आरोप लग चुका है। अब एक सीजन की फाइनलिस्ट रह चुकीं हिना खान ने हालिया एपिसोड को देख मेकर्स की पोल खोल दी है।
दरअसल, बिग बॉस 19 में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना , बसीर अली , प्रणित मोरे और नेहल चुडासमा नॉमिनेट हो गए हैं। इस बार नॉमिनेशन टास्क घरवालों के हाथ में नहीं था।
चार कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
नॉमिनेशन टास्क में एक-एक करके घरवालों को लॉकर खोलना था। यह लॉकर खोलने वाले के पास अधिकार था कि वह उससे निकलने वाली तस्वीर को नॉमिनेट करना चाहते हैं या नहीं। सबसे पहले गौरव खन्ना गए और उन्होंने नेहल चुडासमा को नॉमिनेट कर दिया।
हिना खान ने बिग बॉस पर लगाया आरोप
अब हिना खान ने नॉमिनेशन टास्क को फिक्स बताया। एक्ट्रेस ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, “अगर फिक्स्ड नॉमिनेशन का कोई फेस होता। सबसे पहले बॉक्स खोलने के लिए जिसको भेजा गया, सब कुछ तय करता है। और हां बॉक्स नंबर चुनने के बाद क्या पीछे से तस्वीरें बदली जा रही थी। हमें क्या पता। जनता जानना चाहती है। इस शो ने अपना आकर्षण खो दिया है। शुभरात्रि।”