डॉ राजेश राजपूत ने कोरोना को लेकर आयुर्वेद की एक्सक्लूज़िव जानकारी दी
कोरोना महामारी में संजीवनी बांट रहे हैं डॉ राजेश राजपूत
बाँदा- दुनिया मे जब से कोरोना महामारी ने कदम रक्खे है तब लोग बेहाल है और जान गंवा रहे हैं ऐसे में आयुर्वेद ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है और पूरा विस्व आयुर्वेद का लोहा मां रहा है।
तभी तो कोरोना पीक में आते ही सभी सरकारों ने काढ़े से लेकर आयुर्वेद की दवाइयां फ्री उपलब्ध कराई जिसे लोग बढ़ चढ़ कर इस्तेमाल भी कर रहे है और यह काफी कारगर भी साबित हो रहीं है।
जनपद के आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी ने अपना मो- 8840768746 भी जारी किया है ताकि लोग शाम 5 से 6 बजे तक सलाह ले सके और दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध करा सके डॉ राजेश राजपूत ने सभी दवाइयों के गुड़ बताते हुए बताया कि आयुर्वेद इस कोरोना काल मे रामबाण की तरह कारगर हैं।
आयुर्वेद में अणु तेल नामक दवा है जो नाक में डालने से बंद नाक तुरंत खुल जाएगी और नाक से घुसे कीटाणुओं को खत्म कर देगी ऐसी बहुत सी ऐसी दवाइयां हैं जो आपकी इम्युनिटी बढाती हैं और वायरस को खत्म करती हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने होम क्वरिंटीन लोंगो के घर घर जाकर देने के आदेश दिए हैं जो कि निरंतर किया जा रहा है।