हमीरपुर: थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दर्ज
कुरारा, हमीरपुर, कस्बा कुरारा के वार्ड दस निवासी ने नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की तहरीर अज्ञात के खिलाफ थाने में दी है। वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
कस्बा कुरारा के वार्ड दस निवासी सुरेन्द्र पुत्र घसीटा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री काजल 14 वर्ष स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज कुरारा में क्लास 9 में पढ़ती थी। वही कस्बा निवासी सुरजीत के यहाँ सुबह 10 से 11व शाम 3 बजे से 4बजे तक कोचिंग पढ़ने जाती थी। वह 8 मार्च को सुबह कोचिंग पढ़ने गयी थी।
तथा शाम को भी कोचिंग पढ़ने गयी थी। लेकिन देर रात तक वापस न आने पर खोज बीन की लेकिन उसका कही पता नहीं चला । एक नंबर से उसने रात में फोन किया था। इसके बाद वह मोबाइल नंबर बन्द हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।