हमीरपुर: महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओ को जागरूक किया
कुरारा, हमीरपुर, विकास खण्ड क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में निजामी सेवा संस्थान द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओ को जागरूक किया गया।
निजामी सेवा संस्थान शिवनी द्वारा क्षेत्र के कुतुबपुर गाँव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मदरसा स्कूल की प्रधानाचार्या चंद्रकुमारी ने महिलाओं के अधिकारो के सम्बंध में जानकारी दी। वही स्वयं सहायता समूह जल्ला की पार्वती ने महिलाओं को समूह के माध्य्म से ग्रह उद्योग लगाकर आत्म निर्भर बनने के सम्बंध में बताया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव मुन्ना खान, मंगल सिंह, रामकुमार गुप्ता,अशोक विद्यार्थी,घसीटे लाल सविता, राधा सिंह, मालती, सावित्री,लज्जावती, आदि मौजूद रहे।