आश्विन बने फरवरी के ICC PLAYER OF THE MONTH
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन को फरवरी महीने के लिए आईसीसी का बेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने इस रेस में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को पछाड़ा है। उनसे पहले जनवरी में यह अवॉर्ड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जीता था। अश्विन का फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन रहा था। उन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी यादगार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरी सीरीज में 32 विकेट हासिल किए, जो एक भारतीय रिकॉर्ड है।
फरवरी महीने में उनके योगदान की को देखा जाए तो यहां उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेले और 176 रन बनाए। इसमें चेन्नई में इंग्लिश टीम के खिलाफ लगाया गया जोरदार शतक भी शामिल है। इसके अलावा गेंद से उन्होंने 24 बार इंग्लैंड के खिलाड़ियों की पवेलियन की राह दिखाई। इसी महीने में ही उन्होंने टेस्ट करियर के 400 विकेट भी पूरे किए थे। आईसीसी ने इस साल से हर महीने एक बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित करने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की शुरुआत की है। जनवरी का पहला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिया गया था। फरवरी माह के लिए मेंस और वुमेंस के 3-3 प्लेयर्स को नॉमिनेट किया गया था। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड हासिल करने के लिए नॉमिनेट पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जनवरी माह के लिए भी उन्हें नामांकन मिला था, लेकिन अवॉर्ड ऋषभ पंत जीत गए थे।