प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन , दिया देशवासियों को सन्देश
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड शुरू होने के पहले ही दिन सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स अस्पताल जाकर टीका लगवाया। इस दौरान वह असम के लोकप्रिय गमछे में नजर आए और भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन लगवाई। उन्हें टीका लगाने वाली दो नर्स भी केरल और पुडुचेरी की थीं। वहीं भारत बायोटेक कंपनी के फाउंडर कृष्णा इल्ला तमिलनाडु के रहने वाले हैं। यही नहीं उनकी दाढ़ी की इन दिनों गुरु रवींद्रनाथ टैगोर से तुलना की जा रही है। इस तरह से देखें तो पीएम नरेंद्र मोदी ने एक टीका लगवाकर पूरे भारत समेत 5 चुनावी राज्यों को भी अहम संदेश दिए। सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग इस संबंध में चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलाडु का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें बेहद दुख है कि वह जिंदगी में तमिल भाषा नहीं सीख सके। पीएम मोदी ने कहा था कि तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। इस भाषा को न सीख पाने का उन्हें दुख है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नर्सों से बात भी की थी और उन्होंने कहा कि वैक्सीन लग गई, मुझे तो पता भी नहीं चला। नर्सों से उनकी बातचीत को लेकर एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी चाहते थे कि नर्सिंग ऑफिसर्स सहज रहें। इसलिए वह उनसे बात कर रहे थे और हल्की-फुल्की बातें करते हुए मजाक कर रहे थे। उन्होंने उनकी लोकल लैंग्वेज में बात की और पूछा कि आप कहां कि रहने वाली हैं।’