हमीरपुर: राम मंदिर निर्माण समर्पण अभियान में दो वर्षीय बालिका ने सहयोग किया
कुरारा, हमीरपुर , विकास खण्ड क्षेत्र के झलोखर व भोली गांव में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए समर्पण अभियान में छोटे बच्चों ने भी समर्पण धनराशि देकर सहयोग किया।
क्षेत्र के झलोखर गाँव में राम मंदिर निर्माण समर्पण अभियान में दो वर्षीय बालिका अदिति सिंह ने सहयोग किया। वही भौली गाँव में तीन वर्षीय बालक कार्तिकेय सिंह व लछ्य सिंह ने मंदिर निर्माण में समर्पण राशि भेंट की है।