हमीरपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ
कुरारा हमीरपुर, श्री रामकृष्ण परास्नातक महाविद्यालय कुरारा के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ संरक्षक कृष्ण शरण श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के सभागार में किया तथा शिवि रार्थी छात्र-छात्राओं को शिविर में रहकर अनुशासन व राष्ट्रीय सेवा योजना की सोच के तहत कार्य करने के निर्देश दिए ।
उक्त अवसर पर बोलते हुए उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व शिविरार्थी छात्र छात्राओं को बताया तथा कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से ओतप्रोत इस योजना से छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं का निखारने का कार्य किया जाता है बच्चे आगे चलकर समाज को एक नई दिशा दे सकें ।
वहीं प्राचार्य डॉ एचपी भारती ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया उक्त अवसर पर रवि श्रीवास्तव प्रबंधक कंचन लाल सगुना इंटर कॉलेज कुरारा प्रधानाचार्य बृजेश श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी डॉ उपासना मिश्रा तथा प्रोफेसर अखिलेश वर्मा ने भी संबोधित किया उक्त सात दिवसीय विशेष शिविर कस्बे के एच एस कान्वेंट इंटर कॉलेज कुरारा में लगाया गया है उद्घाटन के बाद समस्त शिविरार्थि छात्र-छात्राओं ने अपने शिविर की ओर प्रस्थान किया वहीं कस्बे के वार्ड नंबर 4 मलिन बस्ती को छात्रों ने अपना शिविर के दौरान कार्य क्षेत्र निर्धारित किया है।