मेले में मामूली धक्का बना हिंसा की वजह, 12वीं के छात्र से बेरहमी से मारपीट; चार पर केस दर्ज

गढ़ाकोटा में मेले के दौरान हुए मामूली धक्के को लेकर 12वीं के छात्र को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घोघरा मेले में भीड़ के दौरान हुए मामूली धक्के को लेकर कुछ युवकों ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पीट दिया। आरोपियों ने न केवल बेल्ट और लात-घूंसों से मारपीट की, बल्कि पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोटा निवासी 12वीं कक्षा का छात्र 16 जनवरी को घोघरा मेला घूमने गया था। मेले में भीड़ के दौरान उसका हाथ ध्रुव नाम के युवक से छू गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद छात्र वहां से घर लौट आया।

बहाने से घर बुलाकर की मारपीट
पीड़ित छात्र के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे उसका परिचित नावेद खान घर आया और किसी काम का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ध्रुव के घर ले गया। वहां पहले से गौरव अग्रवाल और अन्य युवक मौजूद थे। घर पहुंचते ही आरोपियों ने मेले की घटना को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर छात्र के साथ बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की गई।

वीडियो वायरल कर फैलाई दहशत
मारपीट के दौरान आरोपियों ने छात्र को धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। डर के चलते छात्र चुप रहा, लेकिन आरोपियों ने मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। जब परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा, तो वे स्तब्ध रह गए। इसके बाद पीड़ित को लेकर परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस का बयान
गढ़ाकोटा थाना पुलिस के अनुसार, वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। छात्र की शिकायत पर ध्रुव, नावेद खान, गौरव अग्रवाल और एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker