Share Market Update : 19 अंक फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स
नई दिल्ली: आज बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 19.69 अंक फिसल कर 51,309.39 और निफ्टी 2.80 अंक के नाम मात्र के नुकसान से 15,106.50 अंक पर बंद हुआ। सुबह सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों ने बाजार को तेजी दी। हालांकि, अब शेयर बाजार लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 342 अंकों की गिरावट के साथ 51000 के नीचे यानी 50,986 के स्तर पर कारोबार करती दिखा।
शेयर बाजारों में पिछले छह सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सूचना प्रौद्योगिकी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) और वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के बीच यह हल्की गिरावट आयी। कल तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 487 अंक मजबूत होकर 51,835.86 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था, लेकिन बाद में तेजी बरकरार नहीं रही और अंत में यह 19.69 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,329.08 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 15,109.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 15,257.10 अंक तक चला गया था।