हमीरपुर : कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
किसानों को समस्याओं से निजात दिलाने की मांग
मौदहा (हमीरपुर) कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विगत काफी दिनों से किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ती ही जा रही कहीं खाद तो कहीं बिजली समय पर ना मिल पाने के कारण बुंदेलखंड का किसान अधिकतर परेशानियों के बीच घिरा रहता है जिसको लेकर मौदहा तहसीलदार रामानुज शुक्ला के माध्यम से कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की है तथा प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए।
ज्ञापन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में लगातार लूट अपहरण और बलात्कार जैसे संगीन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और मौजूदा सरकार है कि अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रही है राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में किसानों की समस्या व लूट अपहरण बलात्कार जैसी घटनाओं में जल्द से जल्द लगाम लगाने की बात कही गई है।
ज्ञापन भेजने वालों में से कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सलीम अहमद, जिला सचिव शहजादा चिश्ती, डॉ अभिनदंन सिंह,आसाराम, जाकिर खान, राजू सरफतुल्लाह,आरिफ मदारपुर,तौफीक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ज्ञा्ग्योंों्््््उ््