हमीरपुर : 1000 लीटर शराब, 5 किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद
हमीरपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में स्वाट टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कबूतरा का डेरा में संचालित अवैध शराब की फैक्टरी में छापेमारी कर 1000 लीटर शराब, 2000 लीटर लहन, पचास किलो गुड़ के साथ दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये है।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश पर जलालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमापति मिश्रा, एसओजी (स्वाट) प्रभारी बृजेश सिंह यादव, उपनिरीक्षक सतीश कुमार शुक्ल ने पुलिस बल के साथ जलालपुर क्षेत्र के कबूतरा का डेरा में छापा मारा।
छापेमारी में एक हजार लीटर शराब, दो हजार लीटर लहन, पांच किलो यूरिया, पांच ग्राम नौसादर तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया है।
मौके पर शराब बनाते कमली पत्नी गोवर्धन, रिंकी पत्नी विष्णु कबूतरा, पप्पू पुत्र तातिया अहिरवार, भारत पुत्र मोहन कबूतरा, अर्जुन पुत्र रामशरण, रामकृपाल पुत्र भइयादीन व विष्णु पुत्र गोवर्धन को गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।