एडीजी इलाहाबाद जोन ने किया थाने का औचक निरीक्षण
बेहतर साफ सफाई होने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया
भरुआ सुमेरपुर। महोबा जनपद से हमीरपुर मुख्यालय की ओर जा रहे एडीजी इलाहाबाद जोन ने सुमेरपुर थाने का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई का अवलोकन किया।
बेहतर साफ सफाई होने पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कंटेंटमेंट जोन की जानकारी हासिल की। कोरोना वायरस से बचाव के तरीके अपनाने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण त्योहारों के साथ 5 अगस्त को राम मंदिर की भूमि पूजन के मद्देनजर किया जा रहा है।
इलाहाबाद जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने मुख्यालय जाते समय थाने के समीप कार रोककर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाईवे में बाजार को भी देखा। थाने की साफ सफाई से वे संतुष्ट दिखे।
उन्होंने सुमेरपुर कस्बे के कंटेनमेंट जोन के बारे में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव से जानकारी लेकर कहा कि विशेष सावधानी बरती जाये। उन्होंने कहा कि बकरीद, रक्षाबंधन के साथ 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रा दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजामों को परखा जा रहा है।
आने जाने वालों की विशेष चेकिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक नही होनी चाहिए. इसके बाद वे कुरारा के लिए रवाना हो गये।