छेड़खानी का आरोपी किशोर गिरफ्तार
बिवांर, हमीरपुर। बिवांर क्षेत्र के एक गांव मे गुरुवार दोपहर किशोरी के साथ एक किशोर ने छेडख़ानी की। पीडिता ने इसकी सूचना पिता को दी।
पिता के साथ थाने पहुँच कर किशोर के खिलाफ छेडख़ानी की तहरीर दी पुलिस ने आरोपी लल्ला प्रजापति पुत्र रामबाबू नि0 अतरार थाना बिंवार हमीरपुर को पकडकर बच्चों की जेल मे भेजा है।