सड़क व नाली के लिए हुई जमकर नारेबाजी
सड़क व नाली का निर्माण न होने पर कस्बे के सिकंदरपुरा में दर्जनों परिवार जलभराव की समस्या का कर रहे हैं सामना।
सिकंदरपुरा वार्ड नंबर 1 के दर्जनों महिला पुरूष ने नगर पालिका कार्यालय राठ पहुंच की नारेबाजी, सड़क व नाली निर्माण कराए जाने की की मांग।
अधिकारियों पर लगाया उदासीनता का आरोप
जीतेंद्र राजपूत के मकान से लघुचंद तिवारी के मकान तक कच्ची सड़क है।
सड़क व नाली न होने से घरों का गंदा पानी भरा रहता है सड़क पर।
जिससे बस्ती सहित दातागढ़ी के लोगों को होती है आनेजाने में भारी कठिनाई ।
बरसात के मौसम में स्थिति और भी हो जाती है विकराल, जरा सी बारिश होने पर जलभराव से लोगों का घरों से निकलना दूभर होता है।
कई बार अधिकारियों से शिकायत कीगयी, मौका मुआयना भी किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ज्ञापन देने पहुंचे लोगों की पालिका कर्मचारियों से तीखी नौंकझोंक भी हुई।
सभासद मंजू अनुरागी, संतराम, दीपक, लघुचंद्र तिवारी, गायत्री, चेतराम, रानी, फकीरा, रीता, जीतेंद्रसोनी, भगतसिंह साहू, दुलीचंद्र, देवेंद्र कुमार आदि ने अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सड़क व नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।