एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं हटा दबंग का कब्जा
सामुदायिक शौचालय का निर्माण रुका
सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मवई जार में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा जमाए लोगों ने नापजोख के बाद जमीन से कब्जा नहीं हटाया।
पंचायत में सामुदायिक शौचालय का नहीं हो पा रहा हैनिर्माण।
ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है।
मवई जार के ग्राम प्रधान महेश कुमार शिवहरे ने खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ को दिए गये शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि ग्रामसभा के गाटा संख्या 865 में खलिहान की भूमि संरक्षित है।
इस भूमि पर गांव के स्वामीदीन पुत्र गिरधारी ने जमा रखा है कब्जा।
22 जुलाई 2019 को एसडीएम सदर के आदेश पर इस भूमि की नापजोख कराकर ग्राम पंचायत को सौंपी गई थी. इसके बाद कब्जा धारक ने कब्जा नहीं हटाया।
15 जुलाई 2020 को एसडीएम सदर के आदेश पर पुनः नापजोख करा 4 दिन में जमीन खाली कराने केदिए थे निर्देश।
इसके बाद भी कब्जा धारक ने कब्जा नहीं हटाया।
ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी से कब्जा हटवाने की मांग की है ताकि सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा सके।
खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।