लापहवाही : सैनिटाइजेशन न होने से 5 दिन से सुमेरपुर एसबीआई बंद
बैंक अधिकारियों के पत्र लिखने के बाद भी नहीं कराया गया सैनिटाइजेशन
सुमेरपुर कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद बैंक ने सीएमओ सहित नगर पंचायत को पत्र भेजकर बैंक परिसर में सैनिटाइजर कराने की मांग की है।
परंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस वजह से 4 दिनों से बैंक में ताला पड़ा हुआ है।
विगत 24 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक व कैशियर कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इसके बाद बैंक बंद कर दिया गया था।
शनिवार को बैंक शाखा में संचालित एटीएम का गार्ड भी पाजिटिव पाया गया था।
बैंक शाखा के उपप्रबंधक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर बैंक परिसर में सैनिटाइजर कराने की मांग की थी।
5 दिन गुजर जाने के बाद बैंक शाखा को सैनिटाइजर नहीं कराया गया। इस वजह से बैंक नहीं खुल पा रहा है और ग्राहक परेशान है।
बैंक के उपप्रबंधक ने आज पुनः स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नगर पंचायत को पत्र भेजकर बैंक शाखा को सैनिटाइजर कराने की मांग की है।
सह प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक बैंक को भीतर बाहर सैनिटाइज नहीं किया जाएगा तब तक बैंक को खोलना मुश्किल है। क्योंकि इस हालत में बैंक कर्मी भी कार्य करने को तैयार नहीं है।