केंद्रीय राज्य मंत्री के सहायक निजी सचिव ने ब्लड डोनेट कर बचाई जान
लीवर में पानी होने की वजह से तीन यूनिट था ब्लड
हमीरपुर। लीवर में पानी होने की वजह से एक पीड़ित युवक को समाजसेवी की मदद से ब्लड दिलाया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के सहायक निजी सचिव ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित को ब्लड डोनेट कर जान बचाई।
मौदहा तहसील के मुटनी गांव निवासी उमेश कुमार पिछले एक माह से बीमार चल रहा है। पीड़ित के लीवर में पानी होने की वजह से उसके शरीर में तीन यूनिट ब्लड रह गया। परिजनों ने पीड़ित पिछले बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने परिजनों से ओ पॉजिटिव ब्लड की मांग किया। परिजनों ने ब्लड के लिए रिश्तेदारों से संपर्क किया। लेकिन ब्लड न मिलने पर उन्होंने समाजसेवी अशोक निषाद से संपर्क किया।
परिजनों को परेशान देख समाजसेवी ने उन्हे ब्लड दिलवाने का आश्वासन दिया। समाजसेवी ने गुरूवार को एक डोनर लेकर अस्पताल पहुंचे। जिसकी जांच होने पर चिकित्सकों ने उसका वजन कम बता कर ब्लड लेने से मना कर दिया। उसके बाद दूसरे डोनर का ब्लड निगेटिव होने पर चिकित्सकों ने मना कर दिया।
समाजसेवी के मित्र डिग्री कालेज के पुस्तकालय मंत्री भानु प्रताप को फोन में बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के सहायक निजी सचिव शिवबीर निषाद ब्लड देने के लिए अस्पताल आ रहे हैं। डोनर ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित को एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचाई।