योग दिवस 2020 : घर पर करे योग – परिवार के साथ करे योग
हमीरपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020,covid-19, के कारण मान्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लोगों को संदेश वीडियो जारी करते हुए कहा है कि आप योग दिवस 21 जून समूह में योगाभ्यास ना करके एकांत में अपने घर में परिवार के साथ योग करें |
योग वेलनेस- आयुष विंग- हमीरपुर के योग प्रशिक्षक डॉ. बृजेश कश्यप ने हमीरपुर के समस्त नगरवासियों को पिछले तीन दिवसीय कार्यशाला में लोगों को यही सिखाया जा रहा ,क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ नारायण दास जी ने भी सभी नगर वासियों को सामूहिक योगाभ्यास ना करने की सलाह दी है आप घर पर ही योग करें डॉ कश्यप ने जानकारी दी है कि जहां योग दिवस को ऑनलाइन सोशल मीडिया के सहारे योग दिवस मनाना है ऐसे स्थिति में घर पर ही योगमय चित्रकला को बनाकर ऑनलाइन facebook में अपलोड करके प्रतियोगिता में शामिल होने की बात कही है जिसमें आप योगिता पूर्णता दूरस्थ चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न रहा लगभग १०० प्रतिभागियों ने इस दूरस्थ प्रतियोगिता में भागीदारी जताई और घर पर चित्रकला बनाकर योग दिवस मनाई साथ योगाभ्यास करते हुए तथा योग के बारे में 1 मिनट बात करें और अपनी वीडियो को योग वेलनेस- हमीरपुर के facebook पेज पर अपलोड कर आप श्रेष्ठ तीन लोग हमीरपुर योगा लवर्ष अवार्ड के विजेता बनने की बात बताई गई |
योग करते हुए फोटो या वीडियो को योग वेलनेस हमीरपुर के फेसबुक पेज पर अब तक लगभग 50 प्रतिभागी अपना योग का वीडियो अपलोड कर चुके हैं हमीरपुर के लोगों ने इस बार के योग दिवस को घर पर ही रहकर योग करें साथ ही अपना योगा का वीडियो भी अपलोड कर योग प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभागी होने की और अग्रसर है | इस बार योग दिवस का नया नारा देते हुए कहा गया | “हमीरपुर के लोग घर पर करे योग”
“करे योग रहे निरोग”
हमीरपुर के लोग घर पर करे योग की व्यवस्था को जन जन तक फैलाने के लिए बहुत सरल ढंग से योग प्रदर्शन के माध्यम से लोगों के बीच जन जागरूकता का प्रसार किया गया | सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करते हुए बारी बारी इन सभी योग योगाभ्यासीयो ने योग वेलनेस के योग इंस्ट्रक्टर डॉ कश्यप के साथ कठिन आसन और क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया |
१.अमित बाथम(योगा असिस्टेंट)
२.गरिमा ओमर(-स्वयंसेवक)
३.गणेश(स्वयंसेवक)
४.प्रतीक ओमर(स्वयंसेवक)
५.गौरीओमर(-स्वयंसेवक)
६.कल्पना (पतंजलि योग समिति- हमीरपुर)
७.डॉ बृजेश कश्यप (योग प्रशिक्षक योगा वेलनेस हमीरपुर)
कार्यक्रम के अंत में सब हास्यसन का अभ्यास किया इस पूरे कार्यक्रम ये लोग उपस्थित रहे अर्चना, कंचन, सृष्टि ,प्रतीक, दिव्या भारती ,महेक भारती ,माही भारती ,प्रियंका महेंद्र कुमार ,धीरेंद्र जी, संजय गुप्ता जी
सभी ऑनलाइन प्रतियोगिता के परिणाम facebook Hyg.Wellnessyoga पर कल जारी किए जाएंगे कल्पना, गौरी और गरिमा ने कठिन योगासन ओ का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी- सब ने खूब सराहा |