चित्रकूट : मास्क, बिना हेलमेट पहने लोगो का कटा चालान
चित्रकूट : जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने आज पुरानी बाजार कर्वी चौराहा पर बिना माक्र्स, बिना हेलमेट तथा दोपहिया वाहनों पर दो सवारी पाए जाने पर चालान कराया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि जो बांबे, सूरत, दिल्ली तथा इंदौर से आने वाले प्रवासी हैं। उनका शत-प्रतिशत सैंपल जांच को भेजा जाए तथा प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट मुझे उपलब्ध कराएं। इसके अलावा 200 सैया अस्पताल पर क्वॉरेंटाइन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराले तथा डाएट शिवरामपुर में भी बेड आदि की व्यवस्था करा कर लोगों को ठहरने के लिए कराएं।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री नरेंद्र मोहन मिश्र से सामुदायिक किचन के संचालन तथा कितने लोगों को भोजन वितरित किया जाता है की जानकारी की और निर्देश दिए कि सामुदायिक किचन पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए तथा जो भोजन बनवाया जाए उसमें क्वालिटी अवश्य रहे।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री अनिल सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज श्री योगेश कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।