हमीरपुर। दिव्यांग दिवस पर विभिन्न राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगें
हमीरपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने बताया कि तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उप्र लखनऊ द्वारा 12 विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगें।
जिसमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए, दिव्यांगजन के लिए सर्वश्रेष्ठ नियोक्त तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत के लिए, जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, पुर्नवास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक व बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस, सर्वोत्तम वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों व सशक्तिकरण के लिए कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा की गई है।
उन्होंने उपरोक्त वर्णित श्रेणियों के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दो प्रतियों में दस जुलाई तक अनिवार्य रूप से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर जानकारी कर सकते है।