हमीरपुर। घरों में पढ़ी गई नमाज मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआ
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद की नमाज घरों में रहकर अदा की गई. इस मौके पर मुल्क में फैले कोरोना संकट के साथ अन्य दैवीय आपदाओं से मुल्क की सलामती की दुआ की गई।
सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पत्योरा, टेढा, मुण्डेरा, चंद्रपुरवा बुजुर्ग, इंगोहटा, बिदोखर, मुण्डेरा, पलरा, पौथिया, कलौली जार आदि गांव में ईद का पर्व बेहद सादगी के साथ मनाया गया।
लोगों ने घर में मौजूद रहकर ईद की नमाज अदा की. सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक में कुर्बान अली के पुत्र मोहम्मद अरशद ने रमजान माह के पूरे 30 रोजे रखे। पांचों वक्त की नमाज अदा की।
ईद पर उसने मुल्क की सलामती की दुआ करते हुए घर में नमाज पढ़ी। उसने बताया कि उसको यह प्रेरणा अपने अब्बा अम्मी से मिली है। ईद की नमाज के बाद उसने अपने दोस्तों रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद दी।