हमीरपुर ब्रेकिंग : सड़क हादसे में एक की मौत
हमीरपुर। पुत्र के साथ बाइक पर ड्यूटी करने तहसील आ रहे एक संग्रह अमीन को रास्ते में ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अमीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र घायल हुआ है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है।
जरिया थाने के पवई गांव निवासी शिवकुमार (42) पुत्र भगवानदीन सेन राठ तहसील के बरुआ क्षेत्र में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत थे। सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपने पुत्र पंकज के साथ बाइक से तहसील आ रहे थे। तभी रास्ते में अमगांव के पास खेत से सड़क पर चढ़ रहे एक ट्रैक्टर की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस दुर्घटना में अमीन शिवकुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अशोक कुमार यादव व सीओ शुभसूचित अस्पताल पहुंच गए हैं।
आमीन की मौत पर उसकी पत्नी राजकुमारी तथा पुत्र पंकज व रोहित का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल मनोज शुक्ला ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
संवाददाता।