हमीरपुर। नवागंतुक बीडीओ ने सचिवों संग बैठक कर की विकास कार्यों की समीक्षा
हमीरपुर।नवागंतुक खंड विकास अधिकारी ने चार्ज लेने के बाद गुरुवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को समयानुसार पूर्ण कराया जाए। साथ ही प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना आदि के कार्य में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी।
कार्यो का वह स्थलीय निरीक्षण खुद करेंगे। खामियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारी के सख्त तेवरों से पंचायत सचिवों में हड़कंप मच गया है। सभी निरीक्षण के खौफ से पंचायतों का कीलकांटा दुरस्त करने में जुट गए हैं। बुधवार को खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ ने चार्ज लेने के उपरांत कार्यालय कर्मियों के साथ बैठक करके शासन की योजनाओं की जानकारी हासिल की।
इसके बाद उन्होंने विकास खंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के साथ पंचायतों में संचालित योजनाओं के कार्य में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाए।
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के कार्य में फर्जीवाड़ा नहीं होना चाहिए। साथ ही मजदूरों के फर्जी जाबकार्ड न भरे जाएं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में संचालित सभी योजनाओं के कार्यों का वह औचक निरीक्षण करेंगे। कहीं भी गड़बड़ी मिली तो संबंधित को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। खंड विकास अधिकारी के तेवरों से पंचायत सचिवों मे हड़कंप मच गया है।