हमीरपुर। कोरोना संकट के बीच कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी
हमीरपुर।कोरोना संकट और लॉकडाउन में मुसीबतों को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद ने भी बड़ा बयान दिया।
पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को बंटी-बबली बता दिया। साथ ही कहा कि संकट के समय में कांग्रेस ओछी राजनीति न करे। बाबूराम निषाद ने कहा कि मुझे याद है कि कुछ वर्षों पहले बंटी और बबली नाम से फिल्म आई थी, इसमें दोनों का किरदार जालसाजी का था। ठीक वैसे ही राहुल गांधी और प्रियंका भी कर रहे हैं।
राहुल अपनी लग्जरी कार में आठ-दस लोगों को बिठाकर दिखावा करते हैं और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा भाजपा की प्रदेश को 1000 बसों की सूची सौंपती हैं। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट होकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का है ना कि ओछी राजनीति करने का। इस संकट की घड़ी में भी कांग्रेस वोट की राजनीति कर रही है।