शेयर बाजार हुआ मजबूत, सेंसेक्स में 622 अंकों की उछाल, Nifty 9000 के पार बंद

दिनभर काफी उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: शेयर बाजार आज बेहद मजबूत स्थिति पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 622 अंक उछल कर 30,818.61 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स अपने दिन के उच्चस्तर 30,878.31 से सबसे निचले स्तर 30,157.75 पर आ गया था।

वहीं निफ्टी में भी आज शानदार बढ़त दिखी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187.45 अंक चढ़कर  9,066.55 के स्तर पर बंद हुआ। आज बैंक निफ्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू, रियलटी, आईटी, मीडिया जैसे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा सेक्टर में देखने को मिली। इसमें आज 4 फीसद से ज्यादा बढ़त रही।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 14 पैसे टूटकर 75.80 (अस्थायी) पर बंद हुआ। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद और कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से तेज होने की चिंता से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुपये पर सकारात्मक असर पड़ा।

वहीं लगातार विदेशी पूंजी निकासी, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद और कोरोना वायरस महामारी को लेकर चिंता का प्रभाव घरेलू मुद्रा पर पड़ा।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.60 पर खुला लेकिन बाद में यह और नीचे आया तथा अंत में मंगलवार के बंद भाव से 14 पैसे टूटकर 75.66 पर बंद हुआ। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.66 पर बंद हुआ था।कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह ऊंचे में 75.60 और नीचे 75.86 तक गया।

2:39 बजे: शेयर बाजार ने अब रफ्तार पकड़ ली है। सेंसेक्स  607.16  अंक उछल कर अब 30,803.33 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी में भी खरीदारी हावी हो चुकी है। निफ्टी 183.05 (2.06%) अंक उछल कर 9,062.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अनुमान से बेहतर नतीजों से Dr Reddys Lab में 4.58% का उछाल आया है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76 फीसदी बढ़ा है। Q4 में कंपनी का  मुनाफा पिछले साल के 434.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 764.2 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय पिछले साल के 4,017 करोड़ रुपये से बढ़कर  4,432 करोड़ रुपये रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker