हमीरपुर। कोटेदार ने युवक पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया
हमीरपुर। बिवांर थानाक्षेत्र के अतरार गांव में कोटेदार द्वारा रंगदारी न देने पर युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित कोटेदार ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
अतरार गांव निवास कोटेदार बच्चा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह घर के दरवाजे में चारपाई में बैठा था।
तभी गांव निवासी संत सिंह उर्फ करिया ने फोन करके हर माह पांच हजार रुपये रंगदारी के रूप में देने को कहा। पैसे न देने पर कोटेदार को जान से मारने की धमकी दी। भयभीत कोटेदार ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हल्का इंचार्ज सलीम सिद्दीकी को जांच सौंपी गई है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।