हमीरपुर। 719 कोरोना संदिग्धों की रिपार्ट आई निगेटिव
हमीरपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर से आने वाले प्रवासियों की जांच के लिए सर्तकता बरतना शुरू कर दिया है। उधर शहर के श्री विद्या मंदिर में बनाया गया शेल्टर होम में बाहरी जनपद से आने वाले प्रवासियों का चेकअप कर होम क्वारंटीन में रखने की सलाह दी जा रही है। शेल्टर में आए दिन एक हजार करीब प्रवासी आ रहे हैं।
जिससे जनपदवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। सीएमओ डा.आरके सचान ने बताया कि महामारी की संख्या को बढ़ते देख संदिग्ध लोगों का मेडिकल चेकअप हो रहा है। बताया कि मंगलवार को 62 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए कानपुर भेजे गए हैं।
बताया कि अभी तक कुल 835 संदिग्धों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें 719 की आई रिपोर्ट निगेटिव मिली है। कहा कि अब तक जनपद में दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।