हमीरपुर। चकरोड में हो रहे अतिक्रमण हटाकर निर्माण कराने की मांग
हमीरपुर। सदर तहसील के कुुछेछा, चंदुलीतीर, अमिरता का डेरा, हेलापुर की मडैयन, हेलापुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि राठ मोड़ तिराहा से शनिदेव के मंदिर के बगल से होकर सरकारी चकरोड सीधे पुरानी बस्ती, अमिरता का डेरा, चंदुलीतीर की ओर गया है।
कहा कि मौजा कुंडौरा डांडा व कुछेछा डांडा के बीच से होकर उक्त चकरोड सरकारी नक्शे में दर्ज है। कहा कि कई काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण कर चकरोड को समाप्त कर दिया गया। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने चकरोड में हुए अतिक्रमण को हटाकर बनवाए जाने की मांग की है।
जिससे ग्रामीणों को आने जाने में रास्ता मिल सके। इस मौके पर रामफूल, भूरेलाल, अनूप, रूप सिंह, जियालाल, प्रीती, दिनेश, रामनरेश, रामबाबू, सुरेश कुमार, अमित, रामनरेश सहित ग्रामीण मौजूद रहे।