हमीरपुर। विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर बिंदुवार मांगों का निस्तारण कराए जाने की मांग की है। कहा कि लॉकडाउन में किसान व मजदूर परेशान है।
सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल ने बताया कि अन्य प्रांतों में रहने वाले उप्र के मजदूरों को लाने की समुचित व्यवस्था की जाए। खाने व आने का किराया न होने के कारण सभी मजदूरों को सरकारी खर्चे पर लाया जाए। कहा कि औरेया में हुए भीषण ट्रक हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा व घायल व्यक्ति को पांच लाख दिया जाए।
साथ ही मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए। कहा कि सरकारी राशन की दुकानों में चने की दाल की जगह चने दिए जा रहे हैं। जिससे गरीबों के साथ मजाक हो रहा है।
सभी कार्ड धारकों को चने की दाल दिलाने की मांग है। सपाईयों ने कहा कि सरकार फेल है। जिससे मजदूर परेशान व आत्महत्या कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट राजेश श्रीवास, अरुण यादव, डा.मनोज प्रजापति आदि सपाई मौजूद रहे।