हमीरपुर।सोशल मीडिया की मदद से ब्लड डोनेट कर बचाई जान
हमीरपुर। कानपुर के रीजेंसी हास्पिटल में ब्रेन हैमरेज के मरीज को ओ निगेटिव सोशल मीडिया की मदद से ब्लड देकर जान बचाई। मरीज की जान बचाने के लिए डोनर 90 किमी का सफर तय कर ब्लड डोनेट किया। सोशल मीडिया की मदद से मरीज को ब्लड डोनेट कर उनकी जिंदगी बचाने का प्रयास समाजसेवी अशोक निषाद गुरू ने किया। जो सोशल मीडिया में काफी सराहनीय रहा।
कानपुर नगर के नौबस्ता निवासी शिव सागर सिंह ब्रेन हैमरेज के मरीज है। जिनका कानपुर के रीजेंसी हास्पिटल में एक माह से इलाज चल रहा है। लेकिन चिकित्सकों ने उनके शरीर में खून की कमी बताते हुए ब्लड की व्यवस्था कराए जाने की बात कही। जिस पर मरीज के दोस्त शहर के बंगाली मोहल्ला निवासी दीपू धुरिया से ओ निगेटिव ब्लड की मदद की गुहार लगाई।
दोस्त को इस हालत में देखकर दीपू ने शहर में आकर समाजसेवी व नगर पालिका कुलदीप निषाद के छोटे भाई अशोक निषाद गुरू से समस्या की जानकारी देकर मदद की मांग किया। जिस पर अशोक निषाद ने सोशल मीडिया में ओ निगेटिव ब्लड की मांग करते हुए मरीज की जान बचाने की अपील किया।
सोशल मीडिया में पोस्ट पड़ते ही भरुआ सुमेरपुर निवासी विनय गुप्ता ने ओ निगेटिव ब्लड देने डोनेट की बात कर समाजसेवी से संपर्क किया। ब्लड की मांग पूरी होते ही समाजसेवी व मरीज का साथी दीपू धुरिया एक कार में डोनर को लेकर 90 किमी दूर कानपुर के रीजेंसी हास्पिटल सोमवार को पहुंचे। जहां डोनर ने एक यूनिट ब्लड डोनेट कर मरीज की जान बचाई। समाजसेवी व डोनेट की सराहनीय कार्य के लिए सोशल मीडिया में लोगों ने आभार व्यक्त किया।