सरीला हमीरपुर। चाकू की नोक पर की महिलाओं से मारापीटा तथा लूट
सरीला हमीरपुर- जलालपुर थाना क्षेत्र के हरसुंडी रिरुआ मार्ग पर स्कूटी से घर वापस जा रही महिलाओं के साथ दो बाइक सवारो ने तमंचे की नोक पर रोक कर जमकर मारापीटा तथा लूट कर भाग गए।सूचना पर घायलों को सीएचसी सरीला लाया गया।जिसमे एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है।घटना की सूचना जलालपुर थाना पुलिस को दे दी गई है।
रिरुआ गांव निवासी कमला देवी (50) अपने मायके में रहती है।रविवार को उसकी बेटी रानी रिस्ते की भतीजी रोशनी के साथ स्कूटी से मकान निर्माण के लिए गिट्टी खरीदने सरीला आयी थी। रोशनी ने बताया घर वापस जाते समय सरीला के ममना बस स्टैंड पर एक लङके ने छींटाकशी की थी जिस पर हम दोनों ने उसकी मौके पर पिटाई भी कर दी थी सोमवार को जब फेस सरीला गिट्टी लेने आए।
तो वापस घर जाते समय हरसुंडी गांव के पहले दो बाइक सवारों ने स्कूटी को ओवरटेक करने के साथ बाद तमंचे की नोक पर स्कूटी रुकवा कर बाइक सवार दोनों लङको ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया और पर्स, छीनकर भाग गए। घटना की सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची टीम ने घायल महिलाओं को सीएससी सरीला में लाकर भर्ती कराया है। जिसमें रानी की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया मौके पर जलालपुर थाना पुलिस पहुंच गयी है।