अज्ञात ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
भरुआ सुमेरपुर। बुधवार की रात बीमार पुत्र की दवा लेकर कानपुर से साइकिल से वापस आ रहे पिता को हाईवे में कुंडौरा के निकट अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उससे दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
थानाक्षेत्र के बांक गांव निवासी विजय कुशवाहा 50 वर्ष अपने बीमार पुत्र राजाभैया 23 वर्ष की दवा लेने बुधवार को गांव से साइकिल लेकर कानपुर गया था। बुधवार को देर रात 9:00 बजे वह दवा लेकर गांव वापस लौट रहा था। तभी हाईवे पर कुंदौरा गांव के निकट तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को लेकर मोर्चरी हाउस में पहुंचाया। मृतक के पास से मिले मोबाइल आदि से रात में ही घटना से परिजनों को अवगत कराया गया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक खेती-बाड़ी के साथ मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लल्लू यादव ने बताया कि मृतक के पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है उसी का इलाज कानपुर के चल रहा था। दवा समाप्त होने पर पिता दवा लेने गया था।