बेसहारा गोवंश बेचने का आरोप
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत इंगोहटा के क्षेत्र पंचायत सदस्य सोम कुमार निगम ने पंचायत के अस्थाई गौशाला में बंद बेसहारा गोवंश को बेंच देने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान,सचिव व चौकीदार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर थानाध्यक्ष को दी है।
पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बीडीसी ने थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव को दी गई तहरीर में अवगत कराया कि पंचायत में 180 अन्ना गोवंश को टैगिंग करके बंद किया गया था। मौके में अब एक भी गोवंश नहीं बचा है। थानाध्यक्ष ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
उधर ग्राम प्रधान शीतल प्रसाद कोरी,सचिव नितेश सिंह चन्देल ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह रंजिश के चलते शिकायतें करता है। इसकी शिकायतें जांच में ज्यादातर झूठी पाई गई हैं।
पशु चिकित्सा अधिकारी पंकज सचान ने बताया कि पूर्व में की गई शिकायतों की जांच में गोवंश संरक्षित पाया गया था। इनके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल में फिर की गई शिकायत की जांच लंबित है। शुक्रवार को जांच टीम को गांव जाना है। जांच के बाद ही हकीकत पता चल सकेगी।