ब्लाक प्रमुख ने बीमार वृद्धा को पहुंचाई राहत सामग्री के साथ दवाइयां
सुमेरपुर। सुमेरपुर कस्बे की वार्ड संख्या 14 इंदिरा नगर की अति गरीब बीमार वृद्धा को ब्लॉक प्रमुख ने दवाइयां व राशन सामग्री के साथ आर्थिक मदद मुहैया कराई है। ब्लाक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव ने बताया कि सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 14 इंदिरा नगर निवासी श्याम देवी पत्नी गया प्रसाद अति निर्धन है।
वर्तमान में लाक डाउन के चलते उसके सामने खाने-पीने की समस्या के साथ इसके बीमार होने की खबर की जानकारी होने पर वृद्धा को रविवार को दवाइयां व राशन सामग्री के साथ-साथ आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस मौके पर एसआई रविंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सुलखान सिंह, राजनरायन सिंह यादव, शिवम आदि लोग मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख के हाथों सहायता पाकर गरीब वृद्धा गदगद नजर आई।