शैल्टर होम में हुआ फल वितरण
मौदहा, हमीरपुर । कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाए गए अस्थाई शैल्टर होम यहाँ के मकराँव स्थित सुंदरलाल डिग्री कालेज में पहुँच नगरपालिका परिषद अध्यक्ष रामकिशोर व पालिका परिषद में सुपरवाईजर चौधरी जबीर सहित अन्य कर्मियों ने फल वितरित किए ।
सरकार ने देश को लाकडाउन कर सभी देशवासियों से जो जहाँ है वही रुकने की अपील की। सभी प्रकार के यातायात साधनों को रोक दिया गया किन्तु इसके बावजूद विभिन्न परिस्थितियों के चलते मज़दूर परिवारो का अभी भी पैदल यात्रा करना जारी है। हालांकि प्रसाशन ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह शेल्टर होम बनाकर अन्य प्रदेशों व नगरों से आए ऐसे लोगो को यहां 14 दिन के लिए क्वारन्टीन होंने के बाद ही उन्हें घरो को जाने की अनुमति दी जा रही है। क्वारन्टीन सेंटरो की व्यवस्थाओ में प्रसाशन पूरी तरह सजग है और इनके खाने पीने से लेकर समय समय पर मेडिकल जांच की जाती है ।