खबर प्रसारित होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का कराया पालन
भरुआ सुमेरपुर। नवीन गल्ला मंडी में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मंडी सचिव ने सख्त कदम उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को मंडी के बाहर हाईवे किनारे खड़ा कराकर नंबर आने पर प्रवेश की अनुमति दी। सचिव के इस कदम से मंडी परिसर में भीड़ लगना कम हुई है। नवीन गल्ला मंडी में लगातार भीड़ बढ़ने से सामाजिक दूरी का दायरा खत्म होने लगा था। इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया गया था। खबर के प्रसारित होते ही मंडी परिसर में भीड़ रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
सचिव रामसेवक के निर्देश पर मंडी गेट पर ताला डालकर प्रवेश पर्ची में नंबर डाल करके बाहर से आने वाले किसानों ,व्यापारियों के वाहनों को हाईवे किनारे रोककर नंबर आने पर प्रवेश दिया गया। अंदर जाने वाले वाहन जब वाहन और किसान, व्यापारी बाहर हो जाते हैं तब दूसरे वाहन एवं किसान व्यापारियों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। मंडी सचिव इस कदम से अब गल्ला मंडी में भीड़ का मजमा लगना कम हुआ है और काफी हद तक सामाजिक दूरी बनाए रखने में कामयाबी मिली है। वहीं कुछ आढतियों व पल्लेदारों का कहना है कि मंडी आने वाले बिचौलियों पर अंकुश लगाना चाहिए। सचिव का कहना है कि जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।