व्यापार मंडल के नेतृत्व में सुमेरपुर वासियों ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

प्रशासनिक व पुलिस अफसरों पर पुष्प वर्षा व आरती कर किया सम्मान

 

संतोष चक्रवर्ती।  भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर) नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कस्बा वासियों के साथ मिलकर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों पर पुष्प वर्षा करके उनकी आरती उतार कर सम्मानित किया. इस सम्मान से प्रशासनिक व पुलिस अफसर गदगद नजर आए और सभी ने घरों में ही रहकर परिवार को सुरक्षित रखने की अपी  ल की. नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू की अगवाई में कस्बा वासियों ने गश्त पर निकले एसडीएम सदर राजेश कुमार चौरसिया, सीओ सदर अनुराग सिंह, थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव, कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतार कर सम्मानित किया. इस मौके पर पुलिस अफसरों को व्यापारियों ने गुलदस्ते भी भेंट किये. पुष्प वर्षा के दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री श्यामलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय उर्फ कल्लू चौरसिया, ठेकेदार जयकरन सिंह, सोनू तिवारी, गीता ओमर, राखी शिवहरे, बाल गोपाल गुप्ता, बन्टू सिंह, रामजी तिवारी, रमेशचंद गुप्ता, सानू गुप्ता, संजय तिवारी आदि सैकड़ों कस्बावासियों ने हाईवे पर मौजूद रहकर कोरोना योद्धाओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर के सम्मानित किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker