साबुन व सेनेटाइजर की मांग पर कोटेदार व कार्डधारक में हुयी मारपीट

मामले की जांच शुरू

संवाददाता
मौदहा-हमीरपुर। जहां इस समय देश कोरोना संकट के चलते लांकडाउन कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है। जिसके चलते अपराधों के ग्राफ में  भी कमी आई थी। लेकिन कोतवाली मौदहा में खासी चहलपहल हो गई व राशन वितरण के समय कोटेदार से हुये विवाद के बाद कोतवाली पुलिस को तीन पक्षों की ओर से तहरीरें देकर कार्यवाही की मांग की गयी है। जिनमें कोतवाली पुलिस ने तहरीरें मिलने पर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव तिंदुही में चंद्रभान की सरकारी उचित दर विक्रेता की दूकान है। प्रतिदिन की भांति आज सुबह भी चंद्रभान अपनी दूकान पर राशन कार्ड घारको को खाद्यान्न वितरण कर रहा था। तभी गांव का ही विक्रम यादव आया और साबुन तथा सैनेटाइजर की मांग करने लगा। जिस पर कोटेदार ने खाद्यान्न के साथ साबुन और सैनेटाइजर नहीं मिलने की बात कहकर असमर्थता जताई। इतना सुनकर आरोपी विक्रम गाली गलौज करने लगा और मारपीट कर सरकारी ई-पाश मशीन और अन्य दस्तावेज फेंक दिए और मशीन तोड़ दी। इतना ही नहीं उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के इंजीनियर ने भी कोतवाली मौदहा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जबकि इसी मामले में आरोपी विक्रम की मां मुन्नी देवी पत्नी शिव कुमार यादव ने भी कोतवाली मौदहा में दी अपनी तहरीर मे बताया है कि आज सुबह करीब साढे आठ बजे गांव का कोटेदार चंद्रभान बिना नोडल अधिकारी के खाद्यान्न वितरण कर रहा था। जबकि कोटे में साबुन और सेनेटाइजर भी उपलब्ध नहीं था। इस पर जब मेरे पुत्र ने साबुन और सैनेटाइजर की बात कही तो उक्त कोटेदार आगबबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि यह लोग अक्सर परेशान करते हैं आज मौका मिला है तो इन्हें फंसा दिया जाये और जब मेरा पुत्र घर लौट रहा था तो रास्ते में घात लगाए आधा दर्जन लोगों ने मेरे पुत्र के साथ मारपीट की। कहा गया कि सरकारी आदेशानुसार नोडल अधिकारी की देखरेख में ही खाद्यान्न वितरण किया जाना है। किन्तु उक्त कोटेदार बिना नोडल अधिकारी के खाद्यान्न वितरण कर रहा था। यह बात नोडल अधिकारी ने भी बताई है। वहीं कोतवाली पुलिस ने तीनों पक्षो की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker