हमीरपुर : लॉकडाउन के शत प्रतिशत पालन हेतु लगातार की जा रही है पेट्रोलिंग
लवलेश यादव
हमीरपुर। लांकडाउन के दृष्टिगत हमीरपुर पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय बार्डर की सीलिंग कर कस्बों, ग्राम, मुख्य सड़क आदि पर लगातार प्रभावी पेट्रोलिंग व चेकिंग की जा रही है साथ ही जनमानस से लांकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इसको सफल बनाने हेतु घरों में रहने की अपील की गयी। चेकिंग के दौरान 204 वाहनों को चेक किया गया एवं 44 वाहनों का चालान कर 9400 रूपए सम्मन शुल्क वसूला गया एवं 32 वाहनों का ई-चालान किया गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार के निर्देशन मे समस्त प्रभारी निरीक्षकों द्वारा सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान स्वयं मौजूद रहकर व अपने अधिनस्थों की डियूटी लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाए गए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए राशन का वितरण करवाया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा बैंक, एटीएम मे आने वालो को कोविड-19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की गई बैंक एवं एटीएम के बाहर गोले बनवाए गए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया।