Hyundai Creta N Line बिना टर्बो इस देश में हुई लॉन्च, जानिए डिटेल्स…

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारत के साथ ही कई अन्य देशों में भी अलग अलग सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से थाईलैंड में Hyundai Creta N Line को लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि इस एसयूवी को थाईलैंड में बिना टर्बो इंजन के लॉन्च किया गया है। Hyundai Creta N Line के थाईलैंड वर्जन और भारतीय वर्जन में किसका इंजन ज्यादा दमदार है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
थाईलैंड में लॉन्च हुई Hyundai Creta N Line
रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की ओर से थाईलैंड में क्रेटा के एन लाइन वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को थाईलैंड में चल रहे 2025 बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में शोकेस किया गया है। जानकारी के मुताबिक इसे थाईलैंड में इंडोनेशिया से सीबीयू के तौर पर लाया जाएगा।
क्या है खासियत
हुंडई ने इस एसयूवी को थाईलैंड में खास तौर पर ड्रैगन रेल पर्ल रंग को दिया गया है जिसके साथ ब्लैक रूफ मिलेग। इसके अलावा थाईलैंड वर्जन में इंटीरियर में ब्लैक के साथ रेड इंसर्ट्स को दिया गया है।
कितना दमदार इंजन
थाईलैंड में लॉन्च की गई क्रेटा एन लाइन में 1.5 लीटर स्मार्टस्ट्रीम डीओएचसी चार सिलेंडर 16 वॉल्व इंजन को दिया गया है। जिससे 113 हॉर्स पावर के साथ 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें दिया गया इंजन यूरो 4 मानक और E10 के साथ आता है। एसयूवी को आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ थाईलैंड में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 40 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
वहीं भारत में ऑफर की जाने वाली क्रेटा एन लाइन में 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्पीड मैनुअल और 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है। भारतीय वर्जन में 50 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
कितनी है लंबाई-चौड़ाई
थाईलैंड में लॉन्च की गई क्रेटा एन लाइन की लंबाई 4330 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1790 एमएम, ऊंचाई 1635 एमएम और व्हीलबेस 2610 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 200 एमएम है। वहीं भारतीय वर्जन की लंबाई-चौडाई, ऊंचाई भी थाईलैंड वर्जन के बराबर है।
कितनी है कीमत
थाईलैंड में क्रेटा एन लाइन की कीमत 1.1999 लाख थाई बाट है जो भारतीय रुपये में करीब 30.35 लाख रुपये के आस-पास होती है। वहीं भारत में इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये है।