Apple WWDC 2025 का हुआ एलान, दिखेगी iOS 19 और iPhone 17 Air की पहली झलक

Apple ने अपने एनुअल इवेंट Worldwide Developers Conference (WWDC) 2025 का एलान कर दिया है। एपल का यह इवेंट 9 जून 2025 से 13 जून 2025 तक आयोजित होगा। हालांकि, अभी Apple ने इस इवेंट के दौरान क्या-क्या एलान होंगे इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है। इस दौरान एपल iOS 19, नए Apple Intelligence फीचर्स और दूसरे सॉफ्टवेयर अपडेट पेश किए जाने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी iPhone 17 Air की पहली झलक भी शो कर सकती है।
Apple ने नबताया कि WWDC25 सभी डेवलपर्स के लिए फ्री रहेगा। इस दौरान कंपनी Apple सॉफ्टवेयर में लेटेस्ट डेवलमेंट को शोकेस करेगी। इस इवेंट में डेवलपर्स को Apple के एक्सपर्ट तक पहुंचने के साथ-साथ नए टूल्स, फ्रेमवर्क और फीचर्स की जानकारी भी मिलेगी।
WWDC 2025 कैसे देख सकते हैं?
Apple के एनुअल इवेंट को यूजर्स और डेवलपर्स Apple Developer ऐप, Apple Developer वेबसाइट और Apple Developer YouTube चैनल पर WWDC 2025 को लाइव देख सकते हैं।
WWDC 2025 से उम्मीद
iOS 19: एपल के सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 19 को लेकर लंबे समय से कई जानकारी सामने आ रही हैं। अब जब WWDC 2025 की तारीखों का एलान हो गया है, तो इन्हें लेकर और जानकारी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। रिपोर्ट्स की माने तो iOS 19 में एक नया इंटरफेस मिल सकता है, जो यूजर्स को iPhone, iPad और Mac जैसे Apple डिवाइस के बीच एक समान विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।
इसके साथ ही कंपनी Control Center में Focus Modes को और भी कस्टमाजेशन ऑफर कर सकता है। इसके साथ ही यूजर्स को बेहतर ऑर्गनाइजेशन और कंटेक्स्ट-अवेयर फॉर्मेटिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एपल अपने कैमरा ऐप में बदलाव करने वाला है। कंपनी इसका इंटरफेस VisionOS के कैमरा ऐप जैसा करने की प्लानिंग कर रही है।
Apple Intelligence: WWDC 2024 में Apple Intelligence फीचर्स का एलान किया गया था। कंपनी अब तक इसके सभी फीचर्स को रोल आउट नहीं कर पाई है। इस साल WWDC 2025 में भी कंपनी AI फीचर्स को लेकर कुछ जानकारी दे सकती है। इसके साथ ही Siri के अपडेट में अभी कुछ और देर होने के चांस हैं।
सॉफ्टवेयर अपडेट: iPhone और iPad के लिए आने वाले इंटरफेस अपडेट्स MacBook पर भी लागू होंगे। उम्मीद है कि इसे macOS 16 के साथ लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो एपल टच डिस्प्ले वाला मैक भी ला सकती है। यह 2026 तक रिलीज किया जा सकता है।
iPhone 17 Air की पहली झलक
WWDC इवेंट मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर के लिए होता है। हालांकि, पिछले कुछ इवेंट में कंपनी ने हार्डवेयर्स का भी एलान किया है। ऐसे में संभव है कि कंपनी अपकमिंग iPhone 17 Air के कुछ झलक दिखा सकती है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपकमिंग Mac Pro को लेकर भी कुछ एलान कर सकती है।