महिंद्रा ला रही 5 धांसू इलेक्ट्रिक SUV, 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज, जानिए पूरी डिटेल्स…

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा आने वाले दिनों में अपने कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अपकमिंग मॉडल में महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी शामिल होगा। इसके अलावा, ग्राहकों को कुछ फ्रेश मॉडल भी देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं निकट भविष्य में मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही ऐसी ही 5 महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में विस्तार से।

सिंगल चार्ज पर 400 km दौड़ेगी EV

महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV 3X0 EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,3X0 EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।

महिंद्रा XEV 7e

महिंद्रा अपनी INGLO प्लेटफार्म पर बेस्ड XEV 7e को भारतीय मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, महिंद्रा XEV 7e को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इसकी तस्वीर भी ऑनलाइन लीक हो गई है जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।

पॉपुलर एसयूवी का आ रहा इलेक्ट्रिक वैरिएंट

दूसरी ओर कंपनी देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो के साथ-साथ बोलेरो और थार का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि कंपनी जल्द इसकी शुरुआत कर सकती है। हालांकि, अब तक कंपनी ने इसके बारे में कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker