कितनी दमदार होगी Volkswagen Tiguan R-Line, लॉन्‍च से पहले सामने आ गई इंजन से फीचर्स तक की जानकारी

जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई एसयूवी के तौर पर Volkswagen Tiguan R-Line को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले एसयूवी के इंजन, पावर, फीचर्स और डिजाइन की जानकारी सामने आ गई है। इसमें कितना दमदार इंजन मिलेगा, किस तरह के फीचर्स और डिजाइन को दिया जाएगा। कब तक इसे लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

जल्‍द लॉन्‍च होगी नई एसयूवी

फॉक्‍सवेगन की ओर से भारत में जल्‍द ही नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। एसयूवी के लॉन्‍च से पहले एसयूवी के कुछ फीचर्स और इंजन की जानकारी सामने आ गई है।

कितना दमदार होगा इंजन

कंपनी की ओर से एसयूवी के लॉन्‍च से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर इंजन से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में दो लीटर की क्षमता के टीएसआई पेट्रोल इंजन को दिया जाएगा। जिससे इसे 204 पीएस की पावर और 320 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।

कैसे होंगे फीचर्स

वेबसाइट पर इंजन की जानकारी के साथ ही कुछ फोटो को भी सार्वजनिक किया गया है। जिसके मुताबिक एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टिड टेल लाइट्स, फ्रंट में कनेक्‍टिड एलईडी डीआरएल, फ्रंट में आर बैजिंग, बड़ी फ्रंट ग्रिल, साइड प्रोफाइल में आर बैजिंग, रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना को दिया जाएगा। इंटीरियर में भी ग्रे के साथ ब्‍लैक-ब्‍लू थीम को रखा जाएगा। इसके अलावा इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ऑटो एसी, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, ड्राइविंग के लिए मोड्स, पार्क असिस्‍ट, क्रूज कंट्रोल, ADAS, ड्राइविंग के लिए सामान्‍य और स्‍पोर्ट्स मोड, एबीएस, ईबीडी, छह एयरबैग जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।

प्री-बुकिंग हुई शुरू

Volkswagen Tiguan R-Line के लिए कंपनी की ओर से प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए इस एसयूवी को प्री-बुक करवाया जा सकता है। एसयूवी को कुल छह रंगों के विकल्‍प में ऑफर किया जाएगा, जिसमें Persimmon Red Metallic, Nightshade Blue Metallic, Grenadilla Black Metallic, Oryx White Mother of Peral Effect, Cipressino Green Metallic और Oyster silver Metallic जैसे रंग शामिल होंगे।

कब होगी लॉन्‍च

कंपनी की ओर से 14 अप्रैल 2025 को औपचारिक तौर पर नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। बाजार में इसका मुकाबला Toyota Fortuner Legender, MG Gloster, BMW X1 और जल्‍द लॉन्‍च होने वाली नई Skoda Kodiaq जैसी एसयूवी से होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker